महाकुंभ में मोतियों की माला बेचने आई देसी गर्ल मोनालिसा अब हीरोइन बनेगी, रुद्राक्ष और नगिनों की माला बेचने वाली मोनालिसा को बॉलीवुड में एंट्री मिल ही गई, डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने अपनी अगली फिल्म की ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में मोनालिसा को अभिनय करने का ऑफर दिया है, डायरेक्टर सनोज मिश्रा खुद मोनालिसा के परिवार से मिलने पहुंचे और अपनी अपकमिंग मूवी के लिए साइन कर लिया।
‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में मोनालिसा किसान के बेटी का रोल करेगी, फिल्म में राजकुमार राव के भाई अमित राव लीड रोल मे रहेंगे, जानकारी मिली है कि मोनालिसा को अभी 3 महीने ट्रेनिंग के लिए मुंबई में ही रखा जाएगा, फिर अप्रैल में मोनालिसा की शूट शुरू होगा, फिल्म की शूटिंग लंदन में शुरू होगी।