मोदी सरकार ने कोरोना काल के दौरान वस्तु एवं सेवा कर (GST) पर करदाताओं को बड़ी राहत दी है, वित्त मंत्रालय ने व्यापारियों को दी जाने वाली जीएसटी छूट का दायरा दोगुना कर दिया है, अब 40 लाख रुपये तक की सालाना कमाई करने वाले कारोबारियों को जीएसटी से छूट मिलेगी, पहले यह सीमा 20 लाख रुपये रखी गई थी, इतना ही नहीं, वित्त मंत्रालय ने बताया कि इसके अतिरिक्त 1.5 करोड़ रुपये तक के टर्नओवर वाले लोग कंपोजिशन स्कीम का विकल्प चुन सकते हैं, जिसमें उन्हें केवल 1% कर का भुगतान करना होगा, वित्त मंत्रालय के अनुसार GST से रोल आउट होने के बाद करदाता आधार लगभग दोगुना हो गया है, इसकी स्थापना के समय GST द्वारा कवर किए गए करदाताओं की संख्या लगभग 65 लाख थी, अब करदाता आधार 1.24 करोड़ से अधिक है, इसके साथ ही जीएसटी में सभी प्रक्रियाएं पूरी तरह से स्वचालित हैं, अब तक 50 करोड़ रिटर्न ऑनलाइन भरे गए और 131 करोड़ ई-वे बिल जनरेट किए गए हैं।