कोरोना के खिलाफ अंधकार को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो संदेश दिया, और 5 अप्रैल रविवार को 9 बजे 9 मिनट तक लाइट बंद कर दीप जलाने की अपील की, शुक्रवार को अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि कोरोना को लेकर लॉकडाउन के आज नौ दिन पूरे हो रहे हैं, देशवासी संयम दिखाकर महामारी को कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं, पीएम मोदी ने कहा कि इस लॉकडाउन में हम अपने अपने घरों में जरूर हैं, लेकिन हम में से कोई अकेला नहीं है 130 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति हर व्यक्ति के साथ है, 5 अप्रैल को 9 बजे राष्ट्र को रौशन करें।