सुशांत सिंह राजपूत केस की सीबीआई जांच शुरू हो गई है, बिहार सरकार की सिफारिश पर केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने इस मामले में CBI जांच का नोटिफिकेशन जारी कर दिया, अब सीबीआई अपनी मुंबई, दिल्ली और पटना में किसी ब्रांच को यह केस सौंप कर जांच शरू करेगी, ऐसा माना जा रही है कि सीबीआई इस मामले में दोबारा एफआईआर दर्ज कर सकती है, जिसमें पीड़ित परिवार की ओर से लगाए गए आत्महत्या, आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी के आरोप भी इसके साथ शामिल किया जा सकता है, सीबीआई केस से जुड़े सभी कागजातों को अपने कब्जे में लेगी|बुधवार को सीबीआई जांच की मंजूरी दी गई थी, इस दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि बिहार सरकार की सिफारिश को केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है, वहीं न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय की पीठ ने रिया चक्रवर्ती केस को ट्रांसफर किए जाने की मांग पर सभी पक्षों को तीन दिन के भीतर जवाब देने के लिए कहा कि।
वहीं बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक ट्वीट किया, ‘केंद्र ने बताया है कि सुशांत की खुदकुशी का मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है क्या मैंने अपना वादा निभाया और अब मैं जा सकता हूं? आपको बता दें कि बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी हमेशा से सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के मामले में सीबीआई से जांच कराने की मांग करते हैं, सुब्रमण्यम स्वामी सुशांत के सुसाइड को एक मर्डर बताते हैं इसके लिए उन्होंने 26 बड़ी वजहें भी बताई है।