प्रयागराज: संगमनगरी में किन्नर अखाड़ा के कार्यालय में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है, जहां चोरों ने रात के अंधेरे में किन्नर अखाड़े में घुसकर 24 हजार कैश समेत कई कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया, लेकिन चोरी की ये सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।
आप सीसीटीवी में खुद देख सकते हैं कि ताला तोड़कर दो चोर किन्नर अखाड़ा के कार्यालय में कैसे घुसे, और बड़े ही इतमिनान से एक एक जगह की तलाशी ली और फिर आसन के पास रखे 24 हजार कैश चांदी का गिलास और कुछ कीमती सामान को जेब और बनियान भरकर चंपत हो गए, बताया जाता है कि किन्नर अखाड़ा के प्रमुख आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी अपने शिष्यों के साथ एक कार्यक्रम में गए थे, इस बीच मौका पाकर चोरों ने किन्नर अखाड़ा कार्यालय पर हाथ साफ कर दिया, फिलहाल पुलिस ने चोरी की तहरीर लिखकर चोरों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।