देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार आज 22 अगस्त से शुरू हो गया है,10 दिन तक चलने वाली गणेश पूजा के बाद 1 सितंबर को गणेशोत्सव मनाया जाएगा, इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए, कहा कि आप सभी को गणेश चतुर्थी की बहुत-बहुत बधाई, गणपति बाप्पा मोरया, वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भक्तजनों को पावन ‘श्री गणेश चतुर्थी’ की शुभकामनाएं, वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी लोगों को शुभकामना देते हुए कहा कि मंगलकर्ता-विघ्नहर्ता के आशीष की आज पूरे देश को आवश्यकता है, कोरोना महामारी और केंद्र सरकार द्वारा धार्मिक मंडलों पर प्रतिबंध लगाने का हवाला देते हुए राज्य सरकारों ने लोगों को अपने घरों के अंदर ही गणेश चतुर्थी मनाने की सलाह दी है, वहीं कोरोना महामारी में महाराष्ट्र सरकार ने गणेशोत्सव को लेकर दिशानिर्देश जारी किया है, सभी मंडलों को संबंधित प्राधिकरणों से पहले से अनुमति लेना जरूरी है, गणपति लाने और विसर्जन के दौरान जुलूस पर पांबदी होगी, गणेश मूर्ति की ऊंचाई 4 फीट से अधिक नहीं होनी चाहिए, घर पर स्थापित किए जाने वाले गणपति की ऊंचाई 2 फीट से अधिक नहीं हो, लोगों को सलाह दी गई है कि घर पर धातु या मार्बल की गणेश मूर्ति रखें, मिट्टी से बनी गणेश मूर्तियों का विसर्जन घर पर या समीप के आर्टिफीशियल कुंड में होगा, गणपति मंडलों को सलाह दी गई कि वे गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन फरवरी में माघी गणेश चतुर्थी या अगले साल के गणेश चतुर्थी उत्सव तक स्थगित करें, प्रतिदिन की आरती के लिए भीड़ की अनुमति नहीं दी गई, आपको बता दें कि देश में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है, ऐसे में कोरोना महामारी को लेकर जारी गाइडलाइंस का सभी को सख्ती से पालन कर समाज और राष्ट्र की रक्षा करनी चाहिए।