जीतेंद्र/ लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 69000 सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के लिए 18 मई से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होगा, इसके लिए 26 मई तक ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकेंगे, और 27 से 31 मई तक इन ऑनलाइन आवेदन पत्रों की जांच होगी, 3 जून से 6 जून 2020 तक काउंसलिंग कर शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे, आपको बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए तीन महीनों के भीतर अभ्यर्थियों की भर्ती का आदेश दिया था, कोर्ट के फैसले पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा विभाग को एक सप्ताह में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए थे, विशेष सचिव ने बेसिक शिक्षा निदेशक और सचिव बेसिक को निर्देश जारी कर भर्ती प्रक्रिया के लिए 18 मई से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू का निर्देश दिया है।