Apple ने लॉन्च किया सस्ता iPhone SE

Apple ने लॉन्च किया सस्ता iPhone SE

सस्ते आौर शानदार फोन लेने वालों के खुश खबरी Apple ने भारत में अपने सस्ते और सेकंड जेनरेशन iPhone SE (2020) की असेंब्लिंग शुरू कर दी है, और कंपनी ने बताया कि यह बहुत जल्द ही ऑथराइज्ड रिटेल स्टोर और ऑनलाइन के जरिये आप इसे ले सकते हैं कंपनी ने इस फोन को मिड-रेंज ऐंड्रॉयड यूजर्स को ध्यान में रखते हुए भारत में लॉन्च किया है, iPhone 8 की तरह दिखने वाले इस फोन में iPhone 11 वाले फीचर्स का एक्सपीरियंस मिलेगा।

भारत में iPhone SE 2020 की कीमत 42,500 रुपये रखी है, ऑफर में लेने पर 3,600 रुपये की छूट है HDFC बैंक के कैशबैक ऑफर के साथ आईफोन SE की कीमत घटकर 38,900 रुपये होगी, 4.7 इंच के रेटिना एचडी डिस्प्ले, टच आईडी, A13 बायॉनिक चिप, बेहतर बैटरी लाइफ और बेस्ट सिंगल कैमरा सिस्टम के कारण नया आईफोन SE काफी दमदार और कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन है, हाल में ऐपल के सीईओ टिम कुक ने कहा था कि जून तिमाही में ऐपल के रेवेन्यू में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, और कंपनी को शानदार कस्टमर रिस्पॉन्स के बीच कंपनी आईफोन SE के शानदार लॉन्च को देखा, नए आईफोन SE को ऐपल सप्लायर विस्ट्रॉन अपने बेंगलुरू फैसिलिटी में मैन्युफैक्चर कर रहा है, भारत में अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले चार आईफोन्स- iPhone 11, iPhone XR, iPhone 7 और iPhone SE को असेंबल कर रही है।

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *