प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय फंड घोटाले के विरोध में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा )के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश पासवान का भूख हड़ताल रविवार को चौथे दिन भी जारी है, वहीं अनशन पर बैठे आइसा नेता शैलेश पासवान की तबीयत भी दिनों दिन बिगड़ रही है, शैलेश पासवान का आरोप है कि जब तक विश्वविद्यालय का स्थाई कुलपति का छात्रों की सुरक्षा से कोई मतलब नहीं हैं, अभी हाल ही में तीन अरब रुपये विश्वविद्यालय के विकास पर न खर्च करने के बजाय वापस कर दिए गए, ना तो नए हॉस्टल निर्माण किये गए और ना ही हॉस्टल की फीस माफ की गई प्रसाशन की यह छात्र- विरोधी मानसिकता इलाहाबाद यूनिवर्सिटी को नीलामी की तरफ ले जा रही है, वहीं इकाई सचिव सोनू यादव ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण में छात्र को जान जोखिम में डालकर अपने अधिकारों के लिए भूख हड़ताल करना पड़ रहा है, जब तक इविवि प्रसाशन संक्रमण काल में प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रों की परीक्षा रदद् करके प्रोमोट करने, पिछले वर्ष की फीस लॉकडाउन वर्ष में समायोजित कर इस वर्ष की फीस माफ करने और सितम्बर में प्रवेश परीक्षा कराने की तिथि स्थगित करने का लिखित घोषणा नहीं करता तब तक आइसा का भूख हड़ताल जारी रहेगा ।