भारत संचार निगम लिमटेड (BSNL) ने प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को मात देते हुए नया ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 499 रुपये है उपभोक्ताओं को इस ब्रॉडबैंड प्लान में 20Mbps की स्पीड से 100 जीबी डाटा मिलेगा|
बीएसएनएल के इस नए प्लान के बारे में बात करें तो 20 एमबीपीएस की स्पीड से 100 जीबी डाटा के साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे, हालांकि, यूजर्स को आईएसडी कॉल के लिए 1.20 रुपये प्रति मिनट की दर से चार्जेस देना होगा, अन्य बेनेफिट्स के तौर पर कंपनी उपभोक्ताओं को मुफ्त में एक ई-मेल आईडी के साथ एक जीबी स्टोर स्पेस देगी, इसके अलावा कंपनी ने इस ब्रॉडबैंड प्लान में डाउनलोड और अपलोड लिमिट तय नहीं की है, अगर यूजर्स समय से पहले 100 जीबी डाटा खत्म कर देते हैं, तो डाटा स्पीड 20Mbps से घटाकर 2 एमबीपीएस हो जाएगी फिलहाल यह प्लान अंडमान-निकोबार, केरल, पश्चिम बंगाल और राजस्थान सर्किल को छोड़कर देश के सभी टेलीकॉम सर्किल में उपलब्ध है।