सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच में जुटी सीबीआई एक्ट्रेस और मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को जल्द समन कर सकती है, सोमवार को चौथे दिन सीबीआई की टीम ‘वाटरस्टोन रिजॉर्ट’ पहुंची है, यह वही रिजॉर्ट जहां सुशांत ने कथित ‘जादू-टोना’ वाली पूजा के लिए दो दिन बिताए थे, रविवार को एक टीम देर शाम बांद्रा पुलिस थाने पहुंची थी, जबकि दिन में सुशांत के बांद्रा वाले फ्लैट पर दोबारा से क्राइम सीन रीक्रिएट किया गया था, सुशांत के पिता ने अपनी एफआईआर में रिया और उनके परिवार को मुख्य आरोपी बनाया था, और इसके बाद सीबीआई ने भी अपनी एफआईआर में रिया और उनके परिवार समेत श्रुति मोदी और सैमुएल मिरांडा को मुख्य आरोपी बनाया है, सीबीआई टीम पिछले 3 दिनों से सुशांत के कुक नीरज, स्टाफ दीपेश सावंत और फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी से लगातार पूछताछ कर रही है, रिपोर्ट के अनुसार नीरज, सिद्धार्थ और दीपेश के बयान में सीबीआई ने अंतर पाया है, अब सीबीआई सुशांत की गर्लफ्रेंड और मुख्य आरोपी रिया से पूछताछ करेगी, सीबीआई ने एक्ट्रेस रिया से पूछताछ लिए सवालों की लंबी लिस्ट बनाई है, ऐसा माना जा रहा है कि पूछताछ लंबी और कई दिनों तक चल सकती है, इसके बाद रिया के परिजनों से भी सीबीआई पूछताछ करेगी |