CBSE: 10वीं की परीक्षाएं रद्द, 12वीं के छात्रों का पिछले 3 एग्जाम के आधार पर होगा रिजल्ट

CBSE: 10वीं की परीक्षाएं रद्द, 12वीं के छात्रों का पिछले 3 एग्जाम के आधार पर होगा रिजल्ट

नई दिल्ली: CBSC ने 10वीं और 12वीं बचे हुए एग्जाम रद्द करने का फैसला किया है, गुरुवार को सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा, कि अब छात्रओं का असेसमेंट उनकी पिछली 3 परीक्षा के आधार पर होगा, छात्रओं के पास बाद में परीक्षा देने का विकल्प होगा, कोर्ट ने केंद्र और सीबीएसई को 12वीं क्लास की परीक्षा को लेकर नया नोटिफिकेशन जारी करने को कहा है, जिसमें बोर्ड को ये बताना होगा कि वो तीन लास्ट एग्जाम कौन से होंगे, और रिजल्ट किस तरह तैयार किया जाएगा, कोरोना और लॉकडाउन की वजह से सीबीएसई ने बारहवीं के बचे हुए एग्जाम टाल दिए थे, बाद में बोर्ड ने सरकार के आदेश के बाद 29 मुख्य विषयों की लिखित परीक्षाओं 1 से 15 जुलाई के बीच कराने का फैसला किया था, सीबीएसई के इस फैसले के खिलाफ अभिभावकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की और याचिका में अभिभावकों ने मांग की थी, कि सीबीएसई बोर्ड ये परीक्षाएं भी रद्द कर दे और इंटरनल असेसमेंट के आधार पर रिजल्ट घोषित करे, गुरुवार को सुनवाई के दौरान केंद्र की ओर से दलील रख रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा, कि 1 से 15 जुलाई तक होने वाली परीक्षाओं को कैंसिल कर दिया गया है, महाराष्ट्र, दिल्ली और ओडिशा ने हलफनामा दाखिल करके परीक्षाएं आयोजित कराने में असमर्थता जताई है, अब परीक्षाएं तब होंगी, जब माहौल अनुकूल होगा, दलील सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि क्या सरकार और बोर्ड के बीच तालमेल नहीं है जिसके जवाब में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा, कि सरकार और बोर्ड आपस में तालमेल से चल रहे हैं, कल शुक्रवार तक परीक्षा कार्यक्रम रद्द करने की नई अधिसूचना जारी हो जाएगी|

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *