CBSE ने 12वीं क्लास के नतीजे जारी कर दिए हैं, सीबीएसई 12वीं में इस वर्ष 88.78 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जबकि पिछले वर्ष 83.40 फीसदी पास हुए थे, यानी इस बार रिजल्ट 5.38 % अच्छा रहा है, कुल रिजस्टर्ड 12 लाख 3 हजार 595 छात्रों में से 11 लाख 92 हजार 961 ने परीक्षा दी थी। इनमें से 10 लाख 59 हजार 080 छात्र पास हुए हैं, सीबीएसई 12वीं में इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है, लड़कियों का पास फीसदी लड़कों से 5.96 फीसदी ज्यादा है, वहीं त्रिवेंद्रम का पास फीसदी सबसे ज्यादा 97.67 रहा है, इसके बाद बेंगलुरू में 97.05 पास फीसदी और इसके बाद चेन्नई का 96.17 पास फीसदी रहा है, दिल्ली वेस्ट का रिजल्ट 94.61 फीसदी और दिल्ली ईस्ट का रिजल्ट 94.24 फीसदी रहा है, नोएडा रीजन का रिजल्ट 84.87%, प्रयागराज का रिजल्ट 82.49 फीसदी, और अजमेर का 87.60 फीसदी रहा, इनमें सबसे खराब रिजल्ट पटना रीजन का रहा 74.57 फीसदी छात्र पास हुए हैं, CBSE result 2020: इस बार 87,651 और 7,35 फीसदी स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट लिस्ट में शामिल हैं, वहीं 400 स्टूडेंट्स के नतीजे जारी नहीं हो पाए हैं, इनके नतीजे सीबीएसई बाद में जारी करेगा, जवाहर नवोदय विद्यालयों का रिजल्ट 98.7 फीसदी गया है, वहीं केंद्रीय विद्यालय का 98.62 फीसदी रिजल्ट गया है, स्टूडेंट्स सीबीएसई की वेबसाइट www.cbse.nic.in/, के साथ आईवीआर टेलीफोन नंबर और मोबाइल ऐप पर भी नतीजे चेक कर सकते हैं।