नागरिकता संशोधन कानून (CCA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा में दो लोगों की मौत हुई है, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं बुधवार को भारतीय नागरिकता मंच की ओर से बंद का ऐलान किया गया था, इस दौरान मुर्शिदाबाद के जलांगी इलाके में टीएमसी कार्यकर्ता सड़क जाम करके विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, जब इसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो दोनों पक्षों में झड़प शुरू हो गई, झड़प ने धीरे-धीरे हिंसक रूप ले लिया इस झड़प में 2 लोगों की मौत हुई है, जबजबकि हिंसक झड़प में करीब पांच लोग घायल हुए हैं, जख्मी हालत में लोगों को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है