CWC की बैठक में फैसला, सोनिया गांधी बनी रहेंगी अंतरिम अध्यक्ष

CWC की बैठक में फैसला, सोनिया गांधी बनी रहेंगी अंतरिम अध्यक्ष

नई दिल्ली: कांग्रेस वर्किंग कमेटी की सोमवार को हुई बैठक में फैसला लिया गया कि सोनिया गांधी ही कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी, कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक में कहा गया कि अगले 6 महीने में कांग्रेस के नए अध्यक्ष का चुनाव हो जाएगा, जब कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक शुरू हुई तो उसके बाद ही सोनिया गांधी ने साफ कह दिया था, कि वह अब पद पर नहीं बनी रहना चाहतीं, उन्होंने कहा था कि पार्टी उनकी जगह किसी और नियुक्त करे, दरअसल, कांग्रेस पार्टी के 23 शीर्ष नेताओं की तरफ से पूर्णकालिक नेतृत्व की मांग करते हुए पत्र लिखा गया था, इसके एक दिन बाद कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई, इस बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चिट्ठी का विरोध किया, उन्होंने चिट्ठी के टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए कहा कि सोनिया गांधी इस वक्त बीमार थीं तो क्यों यह चिट्ठी भेजी गई, राहुल गांधी ने कहा कि जब कांग्रेस मध्य प्रदेश और राजस्थान के सियासी संकट को लेकर जूझ रही है और सोनिया गांधी बीमार हैं, तभी चिट्ठी क्यों भेजी गई, बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल और गुलाम नबी आजाद ने भी चिट्ठी पर हस्ताक्षर किया था, बैठक में सिब्बल ने ट्वीट किया, कि राहुल गांधी कह रहे हैं हम भाजपा के साथ मिले हुए हैं, मैंने राजस्थान हाईकोर्ट में कांग्रेस पार्टी का सही पक्ष रखा, मणिपुर में गिरती सरकार को बचाया, पिछले 30 सालों में कभी भी किसी मुद्दे पर भाजपा के पक्ष में बयान नहीं दिया, फिर भी हम भाजपा से मिले हो सकते हैं, वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाब नबी आजाद ने भी अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर इस्तीफे की पेशकश की, बाद आजाद ने बैठक में कहा कि उन्हें सोनिया गांधी और राहुल गांधी से कोई दिक्कत नहीं है, कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में दिनभर चले घमासान के बाद देर शाम तक सोनिया गांधी अंतरिम अध्यक्ष बने रहने पर राजी हो गई |

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *