मुबंई: ICICI बैंक घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व सीईओ चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को गिरफ्तार कर किया है, सोमवार को ED ने दीपक कोचर को पूछ्ताछ के लिए बुलाया गया था, जहां प्रवर्तन निदेशालय की मुंबई ब्रांच ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया, ED ने चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन के मुखिया वेणुगोपाल धूत और अन्य के खिलाफ बैंक लोन में धोखाधड़ी और PMLA के तहत केस दर्ज किया था, पूर्व सीईओ चंदा कोचर पर आरोप लगे थे कि पद का दुरप्रयोग करते हुए, बैंक की आचार संहिता का उल्लंघन कर वीडियोकॉन को कर्ज दिया, जिसका एक हिस्सा उस कंपनी को मिला, जो उनके पति चलाते हैं, चंदा ने अनियमितता बरतते हुए वीडियोकॉन ग्रुप को 1875 करोड़ रुपए का लोन पास किया था, इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने जनवरी महीने में आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व एमडी और सीईओ चंदा कोचर व उनके परिवार की संपत्ति को जब्त कर लिया था। कुल 78 करोड़ की चल अचल संपत्ति जब्त हुई थी। इसमें मुंबई में एक फ्लैट और चंदा के पति के कंपनी की प्रापर्टी शामिल थी।
