IPL-2020: के लिए तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने टारगेट पर UAE निकल चुकी है, शुक्रवार को महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में (CSK) की टीम ने संयुक्त अरब अमीरात के लिए उड़ान भरी, CSK ने टि्वटर हैंडल से टीम के खिलाड़ियों की तस्वीरें शेयर कीं, तस्वीरों में महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा और गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी दिख रहे हैं, इससे पहले गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स (RR), किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं, जहां खिलाड़ी 6 दिनों का क्वारनटीन टाइम को पूरा करेंगे, आपको बता दें कि आईपीएल-13 सीजन का आगाज़ 19 सितंबर को होगा, 10 नवंबर तक होने वाले इस IPL मुकाबले में 60 मैच दुबई, अबुधाबी और शारजाह में 53 दिनों तक खेले जाएंगे, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना ने 15 अगस्त को सन्यास का ऐलान किया है, अब IPL मुकाबले धोनी और रैना के प्रदर्शन पर दुनिया की निगाहें होंगी|