कोरोना संकट के चलते आईपीएल टूर्नामेंट के आयोजन की उम्मीद लगभग खत्म है, सोमवार को अधिकारियों की बैठक के बाद ही IPL-13 पर स्थिति साफ हो पाएगी, एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा अभी जो हालात हैं उनमें IPL का आयोजन होना मुश्किल है, उन्होंने कहा हालांकि कि हम हालात पर नजर रख रहे हैं, जब पूरी दुनिया में सबकुछ बंद है तो खिलाड़ी कैसे आएंगे और अगर खिलाड़ी नहीं आते हैं तो फिर टूर्नामेंट का आयोजन कैसे हो पाएगा, उन्होंने ने कहा कि आईपीएल नहीं होने से बीसीसीआई और सभी फ्रेंचाइजी टीमों को भारी नुकसान भी उठाना पड़ेगा।