आईपीएल- 2020 से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स को बड़ा झटका लगा है, चेन्नई सुपरकिंग्स के धमाकेदार बल्लेबाज सुरेश रैना आगामी आईपीएल से बाहर हो गए हैं, सीएसके के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सुरेश रैना निजी कारणों से भारत लौटे हैं, चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से ट्विटर के जरिये जानकारी दी, ‘सुरेश रैना निजी कारणों से भारत लौटे हैं, चेन्नई सुपरकिंग्स सुरेश और उनके परिवार को इस समय में पूरा समर्थन जाहिर करती है,
सुरेश रैना के अचानक लौटने से उनके फैंस को गहरा धक्का लगा है, लेकिन अब यह देखना होगा कि सुरेश रैना की जगह चेन्नई सुपरकिंग्स में किसे जगह मिलती है, 15 अगस्त को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के कुछ समय बाद ही सुरेश रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था |