जीतेंद्र/लखनऊ : IPS अधिकारी डॉ अजयपाल शर्मा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं, चर्चित अधिकारी के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में केस दर्ज किया गया है ये एफआईआर जेल में बंद दीप्ती शर्मा की तरफ से लिखित बयान के बाद दर्ज कराई गई है, दीप्ती शर्मा खुद को अजयपाल शर्मा की पत्नी बताती है, दीप्ती शर्मा ने तहरीर में लिखा है कि उन्हें परेशान करने के लिए अजय पाल शर्मा ने कई केस दर्ज करवाए हैं, गाजियाबाद में रहने वाली वकील दीप्ति शर्मा दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करती हैं, दीप्ति का दावा है कि 2016 में अजय पाल शर्मा के साथ उनकी गाजियाबाद में रजिस्टर्ड शादी हुई थी, लेकिन कुछ बातों को लेकर उनके रिश्ते खराब हो गए थे दीप्ति शर्मा का आरोप है कि 18 सितंबर 2019 को रामपुर जिले के सिविल लाइन थाने के बृजेश राना, मथुरा और कुछ अन्य लोग घर पहुंचे, और उनके घर से लैपटॉप, डीवीआर और अन्य सामान उठा ले गए, इसकी शिकायत उन्होंने डीआईजी रेंज मेरठ से भी की थी, दीप्ति शर्मा के मुताबिक 2019 में फोन पर डॉ. अजय पाल शर्मा से उनका झगड़ा हुआ था जिसके बाद साजिशन उन्हे गिरफ्तार करवाया गया दीप्ति का आरोप है जेल में रहने के दौरान कई जगह धोखाधड़ी, आईटी ऐक्ट समेत कई केस दर्ज किए गए थे।