कोरोना संकट काल में भी देश के दुश्मन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं, ऐसे ही आतंकियों को उनकी भाषा में जवाब देते हुए सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और कुलगाम में दो आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया, कश्मीर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कुलगाम के निपोरा में सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी शुरु की थी, तभी आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हुए हैं, तलाशी में मारे गए दोनों आतंकवादियों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है, वहीं आतंकियों की तलाश के लिए लगातार घाटी में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है|
