भारत-चीन सीमा पर जारी तनाव के बीच पूर्वी लद्दाख सेक्टर में (LAC) के पास भारत और चीन के सैनिकों में गोलीबारी की खबर है, एलएसी के पास दोनों देशों के सैनिकों के बीच लंबे समय से तनाव बना हुआ है, और दोनों ओर से सैन्य तथा कूटनीतिक स्तर पर स्थिति को सामान्य करने की कोशिश की जा रही है, आपको बता दें कि 1975 के बाद सीमा पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच इस तरह से पहली बार फायरिंग हुई है,सूत्रों का कहना है कि चीन की ओर से भारतीय क्षेत्र में फायरिंग की गई जिसके बाद भारत की तरफ से जवाबी कार्रवाई की गई, दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग हुई फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स का कहना है कि भारतीय सैनिकों ने सोमवार को पैंगॉन्ग त्सो के दक्षिणी किनारे पर घुसपैठ करने की कोशिश की, इस दौरान जब चीनी सेना की पेट्रोलिंग पार्टी भारतीय जवानों से बातचीत करने के लिए बढ़ी तो उन्होंने जवाब में वॉर्निंग शॉट फायर किए, चीनी सेना के प्रवक्ता ने कहा, चीनी सीमा रक्षकों को हालात को काबू में करने के लिए जवाबी कार्रवाई करने पर मजबूर होना पड़ा.’ हालांकि भारत की तरफ से इसे लेकर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।