सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद जांच में जुटी NCB के सामने रिया चक्रवर्ती ने कई राज खोले हैं, रिया ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान रकुलप्रीत सिंह और सिमोन का नाम लिया है, जिसकी पुष्टि खुद एनसीबी ने की है, वहीं NCB का कहना है कि अभी इन लोगों को एनसीबी की तरफ से समन नहीं भेजा जाएगा, वहीं मामले की जांच अब एनसीबी की टीम को एक टापू पर बने सुशांत के फार्महाउस तक ले आई है, जहां एनसीबी की टीम ने एक व्य़क्ति का बयान का दर्ज किया है पूछताछ में सामने आया कि इस फार्महाउस पर रिया सुशांत के साथ कई बाई आई हैं, और सुशांत यहां दोस्तों के साथ पार्टी भी करते थे, पवना डैम पर बने आपती गवंडे नामक टापू पर बने इस फार्महाउस पर इन पार्टियों को आयोजित किया जाता था, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वहां एक बोटमैन ने एनसीबी की टीम को बताया कि रिया,सारा और श्रद्धा कपूर को भी देखा गया, इसके बाद ऐसी आशंका जताई जा रही है कि क्या इसी फार्महाउस में ड्रग्स पार्टी तो कहीं नहीं आयोजित होती थीं, ऐसी जानकारी भी सामने आई है कि, सुशांत सिंह राजपूत के साथ ही यहां पर दीपेश सावंत, सैमुअल मिरांडा, शोविक चक्रवर्ती और जैद भी आए थे, आपको बता दें कि ये सभी लोग ड्रग्स मामले में न्यायिक हिरासत में हैं, NCB अब उन अन्य लोगों के बारे में भी पता करने में जुटी है, जो सुशांत के साथ यहां जाते थे।