एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स कनेक्शन मिलने के बाद रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही हैं, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की हत्या या आत्महत्या के मामले से शुरू हुए इस केस की जांच अब ड्रग्स की ओर मुड़ गई है, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के समन पर रिया एनसीबी पहुंच गई है, सुशांत सिंह राजपूत मौत केस में चल रही जांच अहम मोड़ पर पहुंच गई है, सीबीआई की जांच के बीच इस मामले के तार ड्रग्स से जुड़ गए हैं, जिसे लेकर एनसीबी पड़ताल कर रही है, शक के घेरे में रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक और सुशांत के दो स्टाफ सैमुअल मिरांडा और दीपेश को एनसीबी गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है, रिया से भी पूछताछ हो रही है, जहां उसकी गिरफ्तारी भी हो सकती है, रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती को एनसीबी पहले ही गिरफ्तार कर चुका है. इसके अलावा सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा और उनके स्टाफ दीपेश सावंत को भी एजेंसी ने गिरफ्तार कर लिया है, इन सबसे पूछताछ की जा रही है, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, अब तक इस केस से पल्ला झाड़ती रिया, भाई शोविक, दीपेश और मिरांडा की गवाही से फिलहाल NCB के टारगेट पर हैं, और ऐसा माना जा रहा है कि कभी भी उनकी गिरफ्तारी हो सकती है|