देश में कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच नियमों में ढील के बाद अब कार कंपनियों की डीलरशिप धीरे धीरे खुल रही हैं, आर्थिक संकट के अब कंपनियों की निगाह गाड़ियों की बिक्री को रफ्तार देने पर है, जिसके लिए देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki कई तरह के ऑफर दे रही हैं, Maruti Suzuki ने अपनी पॉप्युलर सिडैन Dzire के नए मॉडल पर 48 हजार रुपये तक के लाभ दे रही है, मारुति डिजायर पर मिल रहे 48 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स में अलग-अलग ऑफर शामिल हैं, इनमें 20 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 25 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपये कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल हैं, मारुति डिजायर की कीमत 5.89 लाख से 8.81 लाख रुपये के बीच है, मारुति सुजुकी ने अप्रैल 2020 से डीजल मॉडल बंद कर दिए हैं ऐसे में कंपनी की अन्य कारों की तरह डिजायर में भी डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं है मार्केट में डिजायर की टक्कर होंडा अमेज, ह्यूंदै ऑरा, टाटा टिगोर और फॉर्ड एस्पायर जैसी कारों से है।