NIA ने पश्चिम बंगाल व केरल से अलकायदा के 9 आतंकियों को किया गिरफ्तार

NIA ने पश्चिम बंगाल व केरल से अलकायदा के 9 आतंकियों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने अलकायदा के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है, शनिवार सुबह NIA की टीम ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और केरल के एर्नाकुलम में कई ठिकानों पर छापेमारी की, इस दौरान एनआईए ने पाकिस्तानी आंतकी संगठन अलकायदा से जुड़े 9 आतंकियों को गिरफ्तार किया है, NIA की छापेमारी में पश्चिम बंगाल से 6 और केरल से 3 आतंकी गिरफ्तार हुए हैं आतंकियों के कब्जे से डिजिटल उपकरण, कई दस्तावेज, हथियार, और विस्फोटक उपकरण बरामद किए गए हैं|

सांकेतिक फोटो

एनआईए को पश्चिम बंगाल और केरल सहित देश के विभिन्न स्थानों पर अल-कायदा के सदस्यों के एक अंतरराज्यीय मॉड्यूल के बारे में पता चला था, जिसके बाद ये छापेमारी की गई, यह ग्रुप देश के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की योजना बना रहा था, एनआईए ने इसे लेकर केस दर्ज किया है और आगे की जांच पड़ताल जारी है, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सोशल मीडिया के जरिये पाकिस्तान स्थित अलकायदा के आतंकियों ने इन्हें कट्टरपंथी बनाया, पाकिस्तान में बैठे आतंकियों ने इन्हें दिल्ली सहित कई महत्वपूर्ण स्थानों पर अटैक करने के लिए उकसाया था, एनआईए के अनुसार हमले के मकसद से मॉड्यूल सक्रिय रूप से धन जुटाने में लिप्त था, और गिरोह के कुछ सदस्य हथियारों और गोला-बारूद की खरीद के लिए दिल्ली की यात्रा करने की योजना बना रहे थे |

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *