जीतेंद्र/लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग में वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, जिनमें 13 चीफ इंजीनियरों का ट्रांसफर किया गया है, इनमें भगवानदास गुप्ता को PMGSY मेरठ, अंबिका सिंह चीफ मध्य क्षेत्र पीडब्ल्यूडी, संदीप कुमार को मेरठ क्षेत्र का चीफ बनाया गया है, इनके पास सहारनपुर पीडब्ल्यूडी क्षेत्र का भी चार्ज रहेगा, वहीं वीरेंद्र जैन चीफ PMGSY लखनऊ होंगे|