RBI: नकदी फ्लो के लिए 50 हजार करोड़ करेगा निवेश, रिवर्स रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती

RBI: नकदी फ्लो के लिए 50 हजार करोड़ करेगा निवेश, रिवर्स रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती

कोरोना महामारी के दौर में भारतीय अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए रिजर्व बैंक ने राहत की कई घोषणा की, आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैंकों को ज्यादा रकम अर्थव्यवस्था में लगाने के लिए रिवर्स रेपो रेट घटा दिया, वहीं माइक्रोफाइनेंस कंपनियों और NBFC को आसानी से फंड उपलब्ध कराने के लिए TLTRO 2.0 की घोषणा की, इसके साथ ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था और लघु उद्यमियों को असानी से लोन उपलब्ध कराने के लिए भी अलग से भी रकम उपलब्ध कराने की घोषणा की है, इससे पहले भी रिजर्व बैंक ने बीते 27 मार्च को अर्थव्यवस्था के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की थी, जिसमें 3.74 लाख करोड़ रुपये का लिक्विडिटी बूस्ट मिला था, RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने प्रेस कॉफ्रेंस में स्वीकारा, कि कोरोना वायरस के खिलाफ जो लड़ाई लड़ी जा रही है, वैसी लड़ाई पहले कभी नहीं लड़ी गई, ऐसे में अर्थव्यवस्था से जुड़ी इकाइयों के लिए आसानी से कर्ज की उपलब्धता का बंदोबस्त करना होगा, जिससे उनके कारोबार को बल मिले, इसलिए टार्गेटेड लॉन्ग टर्म रीपो ऑपरेशन के तहत लिक्विडिटी मैनेजमेंट के लिए 50 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया, जिसमें नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों और माइक्रो फाइनेंसस इंस्टिट्यूशंस को फंड मिलेंगे।

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *