Renault Triber AMT को फ्रांस की कार निर्माता कंपनी ने फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया था, तब से कार के शौकीनों में इसका इंतजार हो रहा है, अब Triber AMT खरीदने वालें ग्राहकों का इंतजार जल्द खत्म होगा, क्योंकि कंपनी इसे 18 मई को लॉन्च करने की तैयारी में है, ट्राइबर कॉम्पैक्ट एमपीवी देश में रेनॉ की एक पॉप्युलर कार है, रेनॉ ट्राइबर में 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा, इस छोटी 7-सीटर कार में BS6 कम्प्लायंट 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 72 PS की पावर और 96 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है, अभी इस इंजन के साथ सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स ही मिलता है, माइलेज की बात करें तो इसका इंजन 20.5 Kmpl तक माइलेज देने में सक्ष्म है, लेकिन इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की अभी भी कमी है, ऐसे में कंपनी Triber AMT को लॉन्च कर जल्द इस कमी को दूर करेगी, रेनॉ ट्राइबर को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है, भारतीय बाजार में लॉन्च के बाद से ही इसे काफी पंसद किया जा रहा है |