भारतीय स्टेट बैंक में 18 सितंबर शुक्रवार से SBI के एटीएम से पैसे निकालने के तरीके में बदलाव किया गया है, नए नियम के तहत एसबीआई ने एटीएम पर 10,000 रुपये और उससे अधिक के लेनदेन के लिए ओटीपी आधारित नकद निकासी सुविधा का दायरा बढ़ा दिया है, बैंक की ये सुविधा आज यानी 18 सितंबर से 24 घंटे उपलब्ध होगी, आपको बता दें कि बैंक ने इस साल जनवरी में अपने एटीएम पर 10,000 रुपये और इससे अधिक के लेनदेन के लिए ओटीपी आधारित निकासी सुविधा 8 आठ बजे से सुबह 8 बजे के बीच शुरू की थी, एसबीआई ग्राहकों को 10,000 रुपये और इससे अधिक की राशि की निकासी के लिए अपने एटीएम कार्ड पिन के साथ ही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को दाखिल करना होगा, ऐसा उन्हें प्रत्येक लेनदेन के लिए करना होगा|
बैंक के मुताबिक 24 घंटे ओटीपी आधारित एटीएम निकासी सुविधा से ग्राहक फ्रॉड से बच सकेंगे, इस सुविधा से एसबीआई डेबिट कार्डधारकों को धोखेबाजी से बचने में मदद मिलेगी, अब एसबीआई ने अपने सभी ग्राहकों से मोबाइल नंबरों को रजिस्टर्ड करने या अपडेट करने के लिए कहा है, अभी ओटीपी आधारित निकासी सुविधा एसबीआई एटीएम पर ही उपलब्ध है, जिससे से सुरक्षित लेनदेन हो सके |