भारत ने न्यूजीलैंड को पांचवें और अंतिम मैमैच में हराकर न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप कर दिया, माउंट माउंगानुई में खेले गए टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड को 7 रनों से मात दी,और और न्यूजीलैंड से 5-0 से सीरीज जीत ली, पांचवें टी-20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 163 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 164 रनों का टारगेट दिया, जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 156 रन ही बना पाई, कप्तान रोहित शर्मा ने 60, लोकेश राहुल ने 45 और श्रेयस अय्यर ने नाबाद 33 रन बनाया, भारत की ओर से बुमराह ने तीन विकेट लिए जबकि शार्दूल ठाकुर और नवदीप सैनी ने दो-दो विकेट लिए जसप्रीत. बुमराह ने मात्र 12 रन देकर 3 विकेट झटके. उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया है