भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले में टीम इंडिया ने भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की, शुक्रवार को ईडन पार्क मैदान पर खेले गए पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया नेभा न्यूजीलैंड को छह विकेट से हरा दिया, न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 203 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिजजजिसके जवाब में टीम इंडिया ने 19 ओवरों में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली, इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है, भलोकेश राहुल ने 27 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्कों की सहायता से 56 रन बनाए, कप्तान कोहली 32 गेंदों पर 45 रन बनाने में सफल रहे, मैच के हीरो रहे श्रेयस अय्यर ने अंतिम ओवरों में 27 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के लगाकर नाबाद 54 रन बनाते हुए भारत को जीत दिलाई, श्रेयस अय्यर को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ से नवाजा गया,