प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र को संबोधित किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि COVID-19 के खिलाफ संयुक्त लड़ाई में हमने 150 से अधिक देशों में चिकित्सा और अन्य सहायता को पहुंचाया, पीएम मोदी ने कहा कि भारत में हमने महामारी के खिलाफ लड़ाई को जन आंदोलन बनाने का प्रयास किया, जिससे कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में हमारे जमीनी स्तर की स्वास्थ्य प्रणाली भारत को दुनिया में संक्रमण से उबरने मदद कर रही है अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि सबको भोजन के लिए हम खाद्य सुरक्षा लेकर आए, पीएम ने कहा कि जब 2022 भारत अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा होगा, तब हर भारतीय के सिर पर अपनी छत होगी, हम अपनी महिलाओं को सशक्त बनाने की हरसंभव कोशिश कर रहे है, पीएम मोदी ने कहा कि हम एजेंडा 2030 को पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं, हम विकासशील देशों की मदद कर रहे हैं, हमारा उद्देश्य है सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास है, संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद के सत्र की वार्षिक उच्चस्तरीय सेगमेंट में संबोधित करते हुए, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की अस्थाई सदस्यता हासिल होने के बाद पीएम मोदी का यह पहला संबोधन था, प्रधानमंत्री ने इससे पहले जनवरी 2016 में (ECOSOC) की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर मुख्य भाषण दिया था |