UP: एक दिन में कोरोना के 4454 नए केस, अब तक कुल 2449 की मौत

UP: एक दिन में कोरोना के 4454 नए केस, अब तक कुल 2449 की मौत

यूपी में कोरोना के नए मामलों की संख्या में लगातार बढ़त हो रही है, लेकिन राहत की बात है कि अब तक एक लाख से ज्यादा कोरोना मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, जबकि प्रदेश में कुल मृतकों की संख्या 2449 है, इस समय प्रदेश में 51537 कोरोना के मामले सक्रिय हैं, प्रदेश में रविवार को कोरोना के 4454 नए केस पाए गए, जबकि पिछले 24 घंटों में मृतकों की संख्या 56 हो गई है, वहीं राजधानी लखनऊ में 814 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं, जबकि 11 लोगों की मौतें हुई है|

वहीं रविवार को यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान की भी मौत हो गई, चेतन चौहान 11 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे, जिसके बाद उन्हें लखनऊ पीजीआई से गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में एडमिट करवाया गया था, शनिवार की रात ज्यादा तबियत खराब होने पर उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था, रविवार को उनकी मौत हो गई, चेतन चौहान के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताते हुए कहा कि ‘मैंने उनके परिवार के सदस्यों से अभी बात की है, सोमवार को चेतन चौहान जी का अंतिम संस्कार होगा, आपको बता दें कि इससे पहले इससे पहले 2 अगस्त को यूपी सरकार की प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण का भी कोरोना के चलते निधन हो गया था, वहीं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि कुल संक्रमित लोगों की संख्या के सापेक्ष मृत्यु दर घटकर 1.58 प्रतिशत हो गयी है, और पूरी तरह ठीक हो चुके लोगों का प्रतिशत भी लगातार बढ़ रहा है, अब यह 65.03 प्रतिशत हो गया है, शनिवार को प्रदेश में 90,914 सैंपल्स की जांच की गई, अब तक प्रदेश में कुल 37,86,633 सैंपल की जांच की जा चुकी है।

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *