UPSC सिविल सर्विस 2019 का रिजल्ट घोषित, प्रदीप सिंह बने टॉपर

UPSC सिविल सर्विस 2019 का रिजल्ट घोषित, प्रदीप सिंह बने टॉपर

नई दिल्ली: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सिविल सर्विस एग्जाम 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है, प्रदीप सिंह ने यूपीएससी सिविल सेवा 2019 में टॉप किया है, दूसरे स्थान पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा रहीं, UPSC परीक्षा में कुल 829 उम्मीदवार सलेक्ट किए गए है, जिसमें 304 उम्मीदवार जनरल कैटेगरी से, 78 EWS, 251 ओबीसी, 129 एससी और 67 एसटी कैटेगरी से हैं, परीक्षा का मार्क्स रिजल्ट के 15 दिनों बाद जारी किए जाएंगे, वहीं यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने 182 उम्मीदवारों को रिजर्व लिस्ट में रखा है, इन उम्मीदवारों में 91 जनरल, 9 ईडब्ल्यूएस, 71 ओबीसी, 8 एससी, 3 एसटी वर्ग से शामिल किए गए हैं, यूपीएससी ने सितंबर 2019 में सिविल सर्विसेज़ एग्जाम की लिखित परीक्षा ली थी, 2020 फरवरी-अगस्त के बीच पर्सनालिटी टेस्ट, इंटरव्यू आयोजित किए गए, सिविल सर्विस एग्जाम के लिए इंटरव्यू 20 जुलाई को शुरू हुए थे, यहां बता दें कि यूपीएससी में प्रीलिम्स और मेन्स पास करने के बाद तीसरा राउंड इंटरव्यू का होता है, इस बार कोरोना महामारी के चलते यूपीएससी के कुछ इंटरव्यू स्थगित किए गए थे, बाद में (UPSC) ने उन सभी अभ्यर्थ‍ियों को कई सुविधाएं दी थीं, जिसके बाद कैंडिडेट्स इंटरव्यू में शामिल हुए थे|

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *