भारत के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यकारी बोर्ड के चेयरमैन का कार्यभार संभाला, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बोर्ड की 147वीं बैठक को संबोधित करते हुए, डॉ हर्षवर्धन ने कोविड-19 से जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की, डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना महामारी ने दुनिया में मौजूदा स्वास्थ्य प्रणालियों की कमजोरियां उजागर कर दी हैं, और दिखा दिया है कि स्वास्थ्य तैयारियों की अनदेखी के परिणामों कितने गंभीर हो सकते हैं, डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि COVID-19 महामारी से निपटने के लिए दुनिया के सभी देशों को एक साथ आना होगा, मौजूदा संकट से उबरने के लिए वैश्विक भागीदारी को मजबूत करना और एक दूसरे की भावनाओं को समझने की जरूरत है |

आपको बता दें कि 34 सदस्यीय कार्यकारी बोर्ड में भारत के प्रतिनिधि को नियुक्त करने के प्रस्ताव पर मंगलवार को WHO की बैठक में 194 सदस्य देशों ने हस्ताक्षर किए थे, WHO के दक्षिण पूर्व एशिया समूह ने सर्वसम्मति से बोर्ड में भारतीय प्रतिनिधि को तीन साल के लिए चुनने का फैसला किया गया था, कार्यकारी बोर्ड के चेयरमैन पद पर डॉ हर्षवर्धन का कार्यकाल तीन साल का होगा |