कोरोना महामारी को लेकर पूरे विश्व में संकट जारी है, दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर अब 1,82,39,249 तक पहुंच गई है, कोवि़ड-19 संक्रमण के मामले में अमेरिका पहले नंबर पर है, उसके बाद सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में ब्राजील दूसरे नंबर पर है, और तीसरे पायदान पर भारत पहुंच चुका है, वहीं दुनिया भर में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी 1,14,50,127 करोड़ हो चुकी है, बात करें अमेरिका की तो यहां कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या करीब 50 लाख तक पहुंच रही है, जबकि कोविड-19 संक्रमण 1.58 लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, ब्राजील, रूस, भारत और पेरू जैसे देशों में भी कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, दुनिया में कोरोना की महामारी से अब तक 6.92 लाख लोगों की मौत हो चुकी है,वहीं भारत में पिछले कई एक हफ्ते से रोजाना कोरोना से संक्रमण के 50,000 से ज्यादा नए मामले आ रहे हैं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को भी पिछले 24 घंटे में आए नए मामलों की संख्या 52,972 रही, जबकि कोरोना से 771 लोगों की मौत हुई है, अब तक संक्रमित लोगों की कुल संख्या 18 लाख 3, हजार 696 हो गई है, इसमें 5 लाख 79 हजार 357 एक्टिव केस हैं, जबकि 11 लाख 86 हजार 203 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं |